मंगलवार, 10 सितंबर 2024

लखनऊ : घर का लॉक तोड़कर लाखों के जेवरात और नकदी चोरी,माली पर शक।||Lucknow : Jewellery and cash worth lakhs stolen after breaking the lock of the house, gardener suspected.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
घर का लॉक तोड़कर लाखों के जेवरात और नकदी चोरी,माली पर शक।।
दो टूक : लखनऊ के थाना पीजीआई क्षेत्र के देव सिंह खेड़ा में बेखौफ चोरों ने एक बंद मकान का ताला तोड़कर लाखों रुपए कीमत के जेवरात और नकदी चुरा ले गए,घटना के समय परिवार प्रयागराज स्थित अपने पैतृक गांव गया हुआ था। वापस लौट कर आने पर चोरी की जानकारी हुई और 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी,और मंगलवार सुबह पीजीआई कोतवाली पुलिस को माली पर शक जताते हुए तहरीर दी है।
विस्तार :
मिली जानकारी के अनुसार अरुण कुमार मिश्रा निवासी गोकुल नगर देवसिंह खेड़ा पीजीआई लखनऊ में परिवार के साथ रहते हैं और ट्रैवल का काम करते हैं।
अरूण कुमार मिश्र ने बताया कि बीती 08 सितंबर को सुबह 09 बजे अपनी पत्नी व तीन बच्चों के साथ अपने पैतृक निवास प्रयागराज गया था। 09 सितंबर रात करीब सवा 10 बजे  प्रयागराज से अपने परिवार के साथ गोकुल नगर स्थित घर पहुंचा। तो देखा कि मेन गेट का इन्टरलाक टूटा हुआ था, जब घर में घुसकर देखा तो पूरा सामान बिखरा हुआ था। अरूण कुमार मिश्र ने डायल-112 पर पुलिस को सूचना दी। 
चोरी गए समान की लिस्ट:
 एक गोल्ड चैन (करीब 19 ग्राम), एक  गोल्ड नेकलेस करीब 15 ग्राम, एक सोने की अंगठी जेन्ट्स करीब 5 ग्राम, कान की बाली गोल्ड  करीब 5 ग्राम,चाँदी की पायल,और पाजेब जोड़ी 500ग्राम, चांदी के बिछुआ, जिसकी कीमत लगभग 5 लाख रुपए है।नगद धनराशि करीब 55000 रुपए चोरी हुए हैं।
माली पर जताया शक - 
अरूण कुमार मिश्र ने बताया कि वह जब सपरिवार 8 सितंबर को सुबह प्रयाग  जा रहे थे, हरिकंस गढ़ी का रहने वाला माली जिसका नाम सुभाष चंद्र है आया और देशी खाद दी,उसने पूछा कि आप कहां जा रहे हैं, और कब लौटेंगे और इनके जाने के बाद फिर वापस लौटा और पड़ोस में भी खाद दी।
इंस्पेक्टर पीजीआई ब्रजेश चंद्र तिवारी ने बताया कि,मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल की जा रही है।