रविवार, 15 सितंबर 2024

लखनऊ :चाकू बाज ओला चालक गिरफ्तार,अपने मालिक पर किया था कातिलाना हमला।||

शेयर करें:
लखनऊ :
चाकू बाज ओला चालक गिरफ्तार,अपने मालिक पर किया था कातिलाना हमला।।
दो टूक : थाना गोमतीनगर इलाके मे 
एल्डिगो ग्रीन मे रिटायर्ड चीफ इनकम टैक्स कमिश्नर पर चाकू से कातिलाना हमला करने वाला चाकू बाजोला चालक को पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर रविवार को गिरफ्तार कर लिया। एवं घटना में प्रयुक्त चाकू बरामद किया। आरोपी अपनी गर्भवती पत्नी का पिटाई कर रहा था मना करने पर इनकम टैक्स आफिसर चाकू मारकर फरार हो गया था।
विस्तार:
मिली जानकारी के अनुसार थाना गोमतीनगर क्षेत्र एल्डिको ग्रीन मे रहने वाले रिटायर इनकम टैक्स आफिसर प्रवीण कुमार ने थाने मे तहरीर देते हुए बताया कि हमारे यहा किराए पर रहने वाला मेरा पूर्व ड्राइवर अमित सिंह जो वर्तमान में ओला चालक है। विगत वर्ष से अत्यधिक मदिरापान के कारण गाली गलीज, मार पीट एवं अराजकता फैलाता रहता है जिससे मेरे साथ साथ पूरा मौहल्ला परेशान है। बीते शुक्रवार की सुबह अमित ने शराब के नशे में मेरे घर के बेडरूम में घुस आया। और गाली गलौज करने लगा जान से मारने की धमकी देने लगा। किसी तरह उसे घर बाहर निकाला। घटना की जानकारी इसके परिजनों को दी।
शाम को श्री एस. एम. बीतास्तव, ड राम सेवक यादव एवं आनंद श्रीवास्तय मुझसे मिलने मेरे घर आये हुए इसी बीच अमित सिंह दुबारा मेरे गेट पर आकर खड़ा था और बहुत ही उत्तेजना में गली गलौज कर रहा था एवं मुझे जान से मारने के लिए चाकू हाथ में लेकर खड़ा था इसपर श्री एसएसए श्रीवास्तव द्वारा मना करने पर अमित ने चाकू से उनपर हमला कर दिया जिससे वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गए और अमित अपनी ओला गाड़ी से भाग गया। 
पुलिस ने तहरीर के अनुसार एफआईआर दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरु कर दी और देर रात चाकू बाज ओला चालक अमित सिंह निवासी शिर शहवा थाना परशुराम पुर  बस्ती । हाल पता एल्डिको ग्रीन थाना गोमतीनगर लखनऊ को गिरफ्तार कर चाकू बरामद किया।
गिरफ्तार अमित के खिलाफ 1- मु0अ0सं0 455/2022 धारा 323/504/506 भादवि0 थाना परसरामपुर जनपद बस्ती।
2- मु0अ0सं0 86/2024 धारा 279/427/338 भादवि0 थाना हजरतगंज जनपद लखनऊ । 3- मु0अ0सं0 455/2024 धारा 115(2)/352/109 भादवि0 थाना गोमतीनगर जनपद लखनऊ मे आपराधिक मामले दर्ज है।।