सोमवार, 23 सितंबर 2024

लखनऊ : बेशकीमती सरकारी जमीन पर भू-माफिया की नजर,किया कब्जा।||Lucknow: Land mafia has its eyes on precious government land and has captured it.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
बेशकीमती सरकारी जमीन पर भू-माफिया की नजर,किया कब्जा।।
पार्षद ने पुलिस आयुक्त से की शिकायत।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के नगर निगम क्षेत्र इब्राहिम पुर वार्ड नम्बर चार सरोजनी नगर में बेशकीमती सरकारी जमीन पर कुछ भू-माफियाओं की नजर है और उसपर कब्जा कर रहे है। जिसकी शिकायत स्थानीय पार्षद मुकेश शर्मा ने पुलिस कमिश्नर  समेत जिमेदारो से शिकायत की है।
विस्तार:
लखनऊ के सरोजनीनगर विधानसभा इब्राहिम पुर वार्ड संख्या चार के पार्षद मुकेश शर्मा ने आरोप लगाया है कि कुछ लोगो द्वारा हरिहरपुर सुशांत गोल्फ सिटी की सरकारी भूमि  गाटा संख्या 867 जोकि बेशकीमती जमीन है।जिस पर कुछ भूमाफिया उस पर निर्माण करा रहे है।जिसको लेकर तहसील अधिकारियो से शिकायत की गई पर किसी ने ध्यान नहीं दिया।वही बाद में लिखित शिकायत भी गई इसके बावजूद जिम्मेदारों ने कोई ध्यान नही दिया।जिसके चलते भूमाफिया बेखौफ होकर बेशकीमती सरकारी जमीन पर पक्का निर्माण करा रहे। मुकेश शर्मा ने बताया जिस तरह से सरकारी जमीन पर निर्माण किया जा रहा उससे साफ लगता है कि इस कब्जे में कही न कही राजस्व कर्मियों की मिलीभगत है।