बुधवार, 4 सितंबर 2024

लखनऊ : महिला की न्यूड फोटो बना सोशल मीडिया पर किया वायरल,केस दर्ज।।|||Lucknow : Nude photo of a woman made viral on social media, case registered.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
महिला की न्यूड फोटो बना सोशल मीडिया पर किया वायरल,केस दर्ज।।
युवक फोटो वायरल कर अश्लीलता फैलाने का आरोप।।
दर्ज टूक : लखनऊ के थाना पीजीआई क्षेत्र में रहने वाली एक महिला ने थाने तहरीर देकर एफआईआर दर्ज कराया है महिला का आरोप है  उसके नाम का फर्जी आईडी बनाकर उसकी फोटो अपलोड कर उसके नंबर पर सोसल मीडिया साइट पर वायरल कर अश्लीलता फैला रहा है।
विस्तार
थाना पीजीआई क्षेत्र की रहने वाली पीड़िता ने तहरीर देते हुए पुलिस को बताया कि कोई अनजान व्यक्ति उसके नाम की फर्जी आइडी बनाकर मोबाइल नंबर और फोटो का गलत इस्तेमाल कर रहा है।
 पीड़ित ने बताया कि आरोपी ने इंस्टाग्राम पर भी फर्जी आइडी बनाई है। आरोपी पीड़ति की फोटो को गलत शब्दों के साथ पोस्ट कर रहा है। और ऐप की सहायता से एडिट कर के न्यूड फोटो बना रहा है। जिससे परिवार को मानसिक और सामाजिक पीड़ा का सामना करना पड़ रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।