गुरुवार, 26 सितंबर 2024

लखनऊ :आस्था विश्वास का खुलेआम अपमान,देंखे वीडियो।||Lucknow: Open insult to faith, Watch the video.||

शेयर करें:
लखनऊ :
आस्था विश्वास का खुलेआम अपमान,
देंखे वीडियो।।
तेलीबाग सैनिक नगर मुख्यमार्ग की घटना।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के तेलीबाग सैनिक नगर श्रीहनुमान मंदिर के सामने सड़क किनारे गंदगी में पड़ी धार्मिक पुस्तके व अन्य पूजा समाग्री देख लोगों मे आक्रोश फैल गया । वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल दिया। यह दृश्य देख धर्मावलम्बियो ने पुस्तकों को वहां हटाकर सुरक्षित कराया। मन्दिर के पुजारी से जानकारी करना चाहा तो मौन साध लिए। फिलहाल लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी।
विस्तार
थाना पीजीआई क्षेत्र सैनिक नगर तेलीबाग रायबरेली मुख्यमार्ग पर स्थित श्रीहनुमान मंदिर के सामने सड़क के किनारे जहाँ झाडियों मे लोग बाथरूम करते वही पर गुरुवार को हिन्दू धर्म से जुड़ी सुन्दर काण्ड की धार्मिक पुस्तक के साथ तमाम पूजा समाग्री गंदगी मे पड़ी हुई थी। बाथरूम करने गए राहगीर की नजर धार्मिक किताबों पर पड़ी तो होश उड़ गए। यह जानकारी श्रीहनुमान भक्त मनोज सिंह के पास पहुची तो वहां पहुचकर गंदगी में पड़ी धार्मिक पुस्तकों को आस्था और सम्मान सहित उठाकर सुरक्षित करवाया।
समाज सेवक मान सिंह ने बताया कि हमारे शास्त्रों के अनुसार धार्मिक समाग्री एवं पुस्तकें, फोटो को ससम्मान विसर्जन करने का विधान है गंदगी मे फेककर इस तरफ अपमानित नही करना चाहिए।। 
 जय श्रीराम, जय हनुमान।
वायरल वीडियो----