लखनऊ :
ढोल-नगाड़े के साथ बप्पा की विदाई लोगो ने चखा प्रसाद।।
दो टूक : लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी में ढोल-नगाड़ों की गूंज और सैकड़ों आवाजों में एक साथ लगते गणपति बप्पा मोरया, मंगलमूर्ति मोरया व अगले बरस तू जल्दी आना, के जयकारे के साथ मंगलवार को बप्पा की विदाई के साथ गणपति विजर्सन के अवसर पर सरसवां से गोमती तट शहीद पथ तक शोभा यात्रा निकाली गई।
सरसवां निवासी श्रद्धा सिंह चौहान के द्वारा आयोजित गणपति विसर्जन की शोभायात्रा के दौरान सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने विसर्जन कार्यक्रम में हिस्सा लिया। सुबह सर्वप्रथम बप्पा की पूजा की गई, जिसके बाद आरती और शोभायात्रा का समापन शहीदपथ स्थित गोमती तट पर हुआ। इस दौरान सारे रास्ते श्रद्धालु बप्पा के जयकरों के साथ नाचते गाते गोमती तट तक पहुंचे। जहां सभी ने बप्पा से अगले बरस जल्दी आने की कामना करते हुए उनका विसर्जन किया। इस मौके पर पन्ना सिंह, मोती सिंह, अखिलेश अवस्थी, लवलेश अवस्थी, विनोद कुमार, जय सिंह यादव, श्रध्दा सिंह सूरज शर्मा समेत भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।