मंगलवार, 10 सितंबर 2024

लखनऊ : भाभी ने देवर पर लगाया छेड़छाड़ व अश्लील हरकत करने का आरोप।।||Lucknow : Sister-in-law accused brother-in-law of molestation and obscene acts.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
भाभी ने देवर पर लगाया छेड़छाड़ व अश्लील हरकत करने का आरोप।।
दो टूक : लखनऊ आलमबाग क्षेत्र के बड़ा बरहा में रहने वाली पीड़ता ने अपने सगे देवर पर नशे की हालत में छेड़छाड़ करते हुए अश्लील हरकत करने का आरोप लगाते हुए स्थानीय थाने में लिखित नामजद शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है।
विस्तार:
थाना आलमबाग क्षेत्र के बड़ा बरहा में रहने वाली पीड़िता ने अपने सगे देवर मनीष कुमार पर आरोप लगाते हुए बताया कि रविवार देर शाम नशे की हालत में आया उसका देवर मनीष कुमार उसको अकेला देख बदनीयती की भावना से छेड़छाड़ करते हुए अश्लील हरकत करने लगा । पीड़िता के विरोध पर आरोपित अश्लील शब्दों का प्रयोग करने लगा । किसी तरह खुद को देवर के चुंगल से छुड़ाते हुए जान बचा कर भागी पीड़िता ने स्थानीय आलमबाग थाने पहुंच कर आरोपी देवर के खिलाफ लिखित नामजद शिकायत दी । पीड़िता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस अग्रिम विधिक कार्यवाही में जुटी है । पीड़िता ने बताया कि मनीष शादीशुदा है और उसकी एक सात साल की बेटी भी है ।