लखनऊ :
स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने पितृपक्ष की कथा सुना भक्तो को बताया महत्ता।।
दो टूक :ज्योतिष पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती सोमवार देर शाम अपने शिष्यों संग आशियाना स्थित आस्था कृष्ण धाम पहुंचे जहां आस्था परिवार के मुखिया एडवोकेट संतोष त्रिपाठी ने आस्था परिवार के सैकड़ों सदस्यों संग पुष्प वर्षा कर स्वामी जी का स्वागत किया । इस मौके पर आस्था परिवार के मुखिया अधिवक्ता संतोष त्रिपाठी का कहना था कि जगद्गुरु शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानन्द सरस्वती के द्वितीय आगमन से वह और पूरा आस्था परिवार धन्य हो गया । आस्था धाम पहुंचे जगद्गुरु शंकराचार्य का आस्था परिवार ने दर्शनलाभ लेकर आशीर्वाद प्राप्त कर जयकारे लगाए । इस मौके पर स्वामीजी महाराज ने सभागार में मौजूद अपने भक्तों को पितृपक्ष की कथा सुनाते हूं पितृपक्ष की महत्तम को समझाते हुए इन दिनों नियम और सयंम के साथ रहने की बात बताई । आयोजन में आस्था परिवार के मुखिया अधिवक्ता संतोष त्रिपाठी, पत्नी साधना त्रिपाठी, बेटी आस्था, श्रष्टि समेत रशिमी शुक्ला, अभिग्य, जयवीर सिंह समेत आस्था परिवार से जुड़े सैकड़ों भक्त मौजूद रहे ।