मंगलवार, 10 सितंबर 2024

लखनऊ : झाड़-फूक के बहाने महिला से रेप का आरोपी तांत्रिक बाबा गिरफ्तार ||Lucknow : Tantrik baba accused of raping a woman on the pretext of exorcism has been arrested.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
झाड़-फूक के बहाने महिला से रेप का आरोपी तांत्रिक बाबा गिरफ्तार ।।
◆दूसरे राज्यों में भी फैला रखा है तंत्र मंत्र का जाल।
दो टूक : लखनऊ के थाना पीजीआई क्षेत्र में झाड़ फूंक का झांसा देकर महिला से दुष्कर्म करने एवं पैसा ऐंठने का आरोपी तांत्रिक बाबा को पुलिस ने थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।
विस्तार:
पुलिस के मुताबिक थाना पीजीआई क्षेत्र मे रहने महिला ने सोमवार को थाने मे तहरीर देते हुए एक तांत्रिक बाबा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया था। पुलिस ने छानबीन करते हुए मंगलवार को आरोपी तांत्रिक बाबा को गिरफ्तार कर लिया। जिसका नाम रामनरेश रावत 55 वर्ष मूल निवासी- ग्राम मस्तीपुर थाना निगोहा जनपद लखनऊ का रहने वाला है। इसके अन्य ठिकाने जो म०नं0 392 ए ब्लाक,  रेलवे कालोनी थाना कैण्ट जिला अमृतसर राज्य पंजाब, भी है। हाल पता न्यू पेट्रोल पम्प के पास, गली नं0-1 गुरुनानक एवेन्यू, शेरशाह शूरी रोड, जिला अमृतसर राज्य पंजाब को थाना पीजीआई क्षेत्र किसान पथ के नीचे कल्ली पश्चिम रायबरेली रोड से गिरफ्तार किया गया।
आरोप है कि भोले भाले लोगों को झाड़ फूंक कर ऊपरी बाधाओं से मुक्ति दिलाने का झांसा देकर ठगता है मौका पाते ही महिलाओ की अस्मिता भी लूट लेता है
पीजीआई इस्पेक्टर ने ब्रजेश चंद्र तिवारी ने बताया कि बीती 09 सितंबर को पीड़िता महिला जो कि निगोहां इलाके की रहने वाली है, और इस समय पीजीआई कोतवाली क्षेत्र में परिवार के साथ रहती है।
कुछ दिन पहले आरोपी ने उसे झाड़ फूंक कर बाधाओं से मुक्ति दिलाने की बात कही,उसे अपने झांसे में लिया और उसे पंजाब स्थित घर ले गया जहां उससे दुष्कर्म किया,उससे पैसे ऐंठे, और विरोध करने पर मारपीट की। पीड़िता की नामजद तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।