लखनऊ :
तेलुगू एसोसिएशन ने गणेश चतुर्थी पर्व के दूसरे दिन,किया भव्य आयोजन।।
दो टूक : लखनऊ तेलुगू एसोसिएशन लखनऊ ने गणेश चतुर्थी का दूसरा दिन, सेक्टर 18 इंदिरा नगर स्थित मेजर भूपेंद्र मेहरा पार्क लखनऊ में बड़े धूमधाम से मनाया।
आयोजन के मुख्य अतिथि डॉक्टर रविन्द्र आईपीएस,और उनकी धर्म पत्नी एन.इंद्राणी, वाइस प्रेसिडेंट तेलुगु एसोसिएशन लखनऊ रहे।
विस्तार:
अध्यक्ष डी एन रेड्डी ने बताया कि
इस बार तेलुगु एसोसिएशन लखनऊ गणेश उत्सव तीन दिन की स्थापना की है।रविवार को भजन कीर्तन के बाद भंडारे का आयोजन किया गया।
एसोसिएशन के अध्यक्ष डी. एन रेड्डी, वाइस प्रेसिडेंट श्रीमती एन इंद्राणी, हिमा बिंदु नायक, सेक्रेटरी के.वी.एस.एन राव, जॉइंट सेक्रेटरी के. अदेप्पा, विजयलक्ष्मी, सिद्धार्थ सिंगल रेड्डी, मीडिया कोऑर्डिनेटर श्री के बिंबाधर, मेंबर सुचिता पलेटी, श्री रंगा राव, श्रीमती वी.रामादेवी, एम सुधाकर रेड्डी सहित सैकड़ों भक्त शामिल रहे। सोमवार को धार्मिक यात्रा के साथ गोमती तट पर विसर्जन किया जायेगा।