लखनऊ :
कमरे का ताला तोड़ चोर उठा ले गए सामान।
पीड़िता ने अशंका के आधार पर अपने विरोधियों पर दर्ज कराया मुकदमा।
दो टूक : लखनऊ के कृष्णा नगर क्षेत्र के न्यू मानस नगर में स्थित एक विवादित प्लॉट में बने कमरे का ताला काटकर कर कुछ सामान चोरी हो गया । चोरी की घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई । सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पीड़िता ने अपने विरोधियों पर चोरी की आशंका जताते हुए लिखित नामजद शिकायत दी । पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जाँच में जुटी है ।
विस्तार :
कृष्णानग इस्पेक्टर पी०के० सिंह ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि आशियाना थाना क्षेत्र अंतर्गत एलडीए कॉलोनी के सेक्टर - एच में रहने वाली रश्मि कुलश्रेष्ठ पत्नी नारायण कुमार कुलश्रेष्ठ का एक प्लाट विजय नगर के न्यू मानस में स्थित है । प्लॉट के चारो तरफ बाउंड्रीवॉल और एक कमरा बना हुआ है । प्लाट पर कब्जेदारी को लेकर भोला शंकर कुलश्रेष्ठ बनाम बसंत कुमार अरोडा के मध्य लखनऊ कोर्ट में मामला विचाराधीन है । पीड़िता का आरोप है कि बीती 8 सितम्बर को प्लॉट में बने कमरे का ताला काटकर उसमे रखा फावड़ा, गैंती, धुरमुट, तसला समेत तमाम अन्य सामान चोरी हो गया । चोरी की घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसमे एक व्यक्ति सामान चोरी कर ले जाता दिखाई दे रहा है । चोरी की जानकारी होने पर पीड़िता ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपने विपक्षियों बसंत अरोड, देवेंद्र दुबे व सरिता सिंह आदि पर चोरी कराने की आशंका व्यक्त करते हुए कृष्णानगर थाने में लिखित शिकायत दी । पीड़िता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस अग्रिम कार्यवाही में जुटी है ।