गुरुवार, 26 सितंबर 2024

लखनऊ : क्षेत्रीय पुलिस के अड़ियल रवैया से व्यापारी गण बेहद परेशान।||Lucknow: The traders are extremely upset with the stubborn attitude of the local police.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
क्षेत्रीय पुलिस के अड़ियल रवैया से व्यापारी गण बेहद परेशान।
दो टूक : लखनऊ अयोध्या मार्ग के चिनहट लखनऊ मे संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल की बैठक व्यापारियों के साथ संपन्न हुई जिसमें व्यापारियों ने संगठन के मुखिया  व राष्ट्रीय अध्यक्ष अंजनी कुमार पांडे को बताया की क्षेत्रीय पुलिस द्वारा व्यापारियों का  जबरदस्त उत्पीड़न हो रहा है कई ढाबा होटल मालिकों ने बताया कि स्थानीय पुलिस जब हम लोगों के दुकानदारी का टाइम होता है तो होटल पर आकर गाली गलौज करके बंद करवा देते है होटल का हमारे कच्चा कारोबार होता है जिससे बड़े नुकसान का सामना करना पड़ रहा है हम लोगों का पुराना कारोबार है कभी भी ऐसा नहीं हुआ जबकि सरकार द्वारा बताए गए हर नियम का पालन हम लोग करते रहते हैं कहीं किसी मनगढ़ंत विवाद का हवाला देकर पुलिस  व्यापारियों की दुकान बंद करवा कर परेशान करना शुरू कर देती है पुलिस व्यापारियों को सुरक्षा देने के बजाय उनके  कारोबार को ही बंद करवाने पर लगी हुई है बड़ा आसान तरीका ढूंढ लिया है कहीं कोई भी बात हो जाए बस सब दुकान बंद कर दो कारोबार बंद कर दो मुख्य मार्ग पर अत्यधिक आवश्यक खाने-पीने की आपूर्ति से आम यात्री अपनी भूख मिटाते हैं लेकिन हम लोगों के कारोबार को बंद करके पुलिस उन बेकसूर यात्रियों को भुखमरी के कगार पर ले जाना चाहती है यह कैसी नई व्यवस्था पुलिस विभाग की है  चिनहट थानेदार से भी व्यापारियों ने जाकर मुलाकात की उन्होंने यह कहकर के पल्ला झाड़ लिया कि ऊपर का आदेश है व्यापारियों की बैठक में पहुंचे राष्ट्रीय अध्यक्ष अंजनी कुमार पांडे ने क्षेत्र के ए सी पी से फोन पर बात किया ए सी पी महोदय ने कल 11:00 बजे का समय दिया है व्यापारियों की समस्याओं का निस्तारण करवाने के लिए संगठन कल  मुलाकात करेगा साथ में सभी व्यापारी गण भी  उपस्थित रहेंगे व्यापारियों को समझाते हुए अध्यक्ष ने कहा सरकार व्यापारियों की मदद करना चाहती है आप लोगों की समस्याएं हर हाल में हाल करवाई जाएगी इसी बैठक में कुछ नए व्यापारियों ने अपनी  सदस्यता भी ग्रहण की छोटे व्यापारियों को शहर के हर क्षेत्र में किया जा रहा है परेशान