बुधवार, 11 सितंबर 2024

लखनऊ : ड्रोन वाले चोरो से दहशत मे गॉव के पहरेदार, कैमरे उड़ते देख ग्रामीण मे खौफ।।।।|Lucknow: Village guards terrified of thieves with drones, villagers scared after seeing cameras flying...||

शेयर करें:
लखनऊ : ड्रोन वाले चोरो से दहशत मे गॉव के पहरेदार, कैमरे उड़ते देख ग्रामीण मे खौफ।।।।
दो टूक : लखनऊ के थाना बंथरा इलाके मे आए दिन हो रही चोरी की घटनाओं से परेशान होकर गॉव वासी पूरी - पूरी रात जगकर पहरा दे रहे है अब एक और नई समस्या को लेकर ग्रामीण परेशान होकर दहशत मे आ  गए हैं। 
विस्तार:
बताते हैं कि सोमवार रात बंथरा थाना क्षेत्र गोल्डन सिटी सोसाइटी, रामचौरा, भटगांव, लतीफ नगर, बंथरा बाजार और बनी गाँव में ग्रामीणों को ड्रोन कैमरे उड़ते दिखाई पड़े। जिससे वह और आसंकित हो गए हैं। ग्रामीणों को संदेह है कि यह ड्रोन कैमरे चोरों द्वारा ही उड़ाए जा रहे हैं।
ग्रामीणों को संदेह है कि चोर इन ड्रोन कैमरों के जरिए गांवों में घरों की टोह लेकर चोरी की घटना अंजाम देते हैं। सोमवार रात
गांवों में पहरा दे रहे ग्रामीणों को जब यह ड्रोन कैमरे दिखाई पड़े तो उनके होश उड़ गए। तमाम लोगों ने वीडियो बनाने के साथ
ही इसकी सूचना पुलिस को दी। 
लेकिन ग्रामीणों का कहना है कि रात में गस्त कर रहे एक दरोगा से जब इसके बारे में बताया गया तो दरोगा ने इस पर ध्यान देने के बजाय ग्रामीणों से ही उल्टे सीधे
जवाब करने लगा। ग्रामीणों का कहना है कि बाद में थाना प्रभारी को इसकी सूचना दी गई।।
◆बंथरा थाना प्रभारी राम सिंह का कहना है कि क्षेत्र के भटगांव में स्थित डीआरडीओ की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर डीआरडीओ प्रबंधन द्वारा रात में निगरानी के लिए यह ड्रोन कैमरे उड़ाए जाते हैं। इनका चोरों और चोरी जैसी घटनाओं से कोई संबंध नहीं है।
गॉव वासियों की वीडियो---