लखनऊ :
बिजली बिल जमा करने गए युवक की मोटरसाइकिल चोरी।।
दो टूक : लखनऊ के थाना पीजीआई क्षेत्र में एक मोटरसाइकिल चोरी की घटना घटी। तेजपाल पुत्र स्व० रामखेलावन निवासी ग्राम बिरुरा ने पुलिस को शिकायत दर्ज कराई है।
विस्तार:
तेजपाल ने बताया कि वह 12 सितंबर 2024 को अपनी मोटरसाइकिल UP32EC8227 से बिजली का बिल जमा करने गया था। उन्होंने अपनी मोटरसाइकिल को कालिन्दी पार्क के पास रायबरेली रोड के निकट ट्राफिक सिंगनल के पास खड़ी की थी। इसी दौरान किसी अज्ञात चोर ने उनकी मोटरसाइकिल को चुरा लिया।
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और चोरी की गई मोटरसाइकिल की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी की पहचान की जा रही है और जल्द ही उसे गिरफ्तार किया जाएगा।