लखनऊ :
कारोबारी के बेटे को काल गर्ल ने फंसाया वसूले लाखों रुपए,हुआ बिमार।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना पीजीआई क्षेत्र के एक होटल मे कारोबारी का बेटा हनीट्रैप का शिकार हो गया। काल गर्ल के गैंग ने ब्लैकमेल कर लाखों रुपए वसूल लिए। काल गर्ल की प्रताड़ना से युवक की तबियत खराब होने पर परिजनों को घटना की जानकारी हुई तो पीजीआई थाने पहुचकर तहरीर देते हुए सारा घटना क्रम पुलिस को बताया ।पुलिस ने तहरीर के अनुसार एफआईआर दर्ज कर जांच पड़ताल शुरु कर दी।
विस्तार:
मिली जानकारी के अनुसार जनपद रायबरेली के ऊँचाहार मे पीड़ित युवक के पिता के सरिया सीमेंट के कारोबारी हैं। उनके अनुसार, ऊंचाहार के नंदौरा निवासी सर्वेश शुक्ला बेटे का दोस्त है। वह 15 अक्तूबर-2023 को किसी बहाने से उनके बेटे को पीजीआई स्थित होटल सुमन निवास लेकर पहुंचा। जहां होटल संचालक यश और युवती कविता सिंह से मुलाकात कराई।
कारोबारी पिता का आरोप है कि कविता ने उनके बेटे के साथ संबंध बनाए और अश्लील वीडियो बना लिया। इसके बाद ब्लैकमेल कर उसे होटल सुमन निवास व होटल त्रिवेणी में बुलाकर संबंध बनाए। वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 1.07 लाख रुपये वसूले लिए। हनीट्रैप में फंसा युवक बीमार हो गया। बात करने पर मां को आपबीती बताई।
पीड़ित युवक के मुताबिक 26 अप्रैल को युवती ने आत्महत्या की धमकी देते हुए वीडियो भेजकर त्रिवेणी होटल बुलाया। वहां आरोपियों ने जबरन सादे कागजों में हस्ताक्षर करा लिए। मारपीट की और जयमाल पहनाकर वीडियो बना लिया। फर्जीवाड़ा कर शादी के पेपर बनवाकर 10 लाख रुपये की मांग कर रहे थे।।
जानकारी के अनुसार काल गर्ल ने धर्म छुपाकर,नाम बदलकर शादी के जाल मे फंसाकर ब्लैकमेल कर लाखों रूपये जबरन ठग लिया। जानकारी होने पर परिजन ने स्थानीय थाने मे तहरीर देते हुए एफआईआर दर्ज किये गये विवाह पर ब्लैकमेल किये।
युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त व काफी बीमार हो गया तब उसका इलाज एम्स रायबरेली डा राम मनोहर लोहिया व मेदान्ता लखनऊ में कराया गया।। फिलहाल थाना पीजीआई पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आरोपियों की तलाश मे जुटी हुई है।