लखनऊ :
कार का शीशा तोड़ बैटरी समेत अन्य समान चुरा ले गए शातिर चोर।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना पीजीआई क्षेत्र मे बेखौफ चोरो ने कार शीशा तोड़कर कार बैटरी समेत अन्य समान चोरी कर ले गए। सुबह जानकारी होने कार मालिक ने थाने मे तहरीर देते हुए एफआईआर दर्ज कराया है।
विस्तार :
मिली जानकारी. के अनुसार थाना पी जी आई क्षेत्र विजय नगर कालोनी रायबरेली रोड लखनऊ मे पंकज कुमार परिवार के साथ रहते है। इनके मुताबिक बीते 23 सितम्बर की रात्रि मे चोरो ने घर पर कार UP-32-GR-9529 का शीशा तोड़कर बैट्री और स्टेपनी समेत घर के अन्य समान चोरी कर ले गए ।
पुलिस ने पीडित की तहरीर पर एफआईआर दर्ज कर चोरो की तलाश कर रही है।