शनिवार, 21 सितंबर 2024

लखनऊ :साइबर ठग ने चाचा बनकर युवक से दो लाख रुपए ठगे।||Lucknow:A cyber thug posed as an uncle and duped a young man of Rs 2 lakh.||

शेयर करें:
लखनऊ :
साइबर ठग ने चाचा बनकर युवक से दो लाख रुपए ठगे।।
दो टूक : लखनऊ के थाना पीजीआई क्षेत्र में साइबर ठग ने चाचा बनकर एक युवक को
वीजा फंसने का वास्ता देकर,एजेंट के खाते में दो लाख रुपए भेजने की बात कही। पीड़ित ने दो लाख रुपए डाल दिया। पैसे की और मांग करने पर ठगी का एहसास हुआ।
विस्तार :
मिली जानकारी के अनुसार थाना पीजीआई क्षेत्र तेलीबाग मे रहने वाले
सद्दाम खान ने बताया कि बीती 18 सितंबर को उनके मोबाइल पर मैसेज आया,तुम्हारा चाचा बोल रहा हूँ, और बहुत मुसीबत में फंस गया हूँ। उन्होंने बताया कि मेरे वीजे में गड़बड़ी की वजह  से उन्हे पकड़ लिया गया है।मेरा वीजा अपडेट करवा दो जिसके बाद छूट जाऊगां और छूटते ही आपके सारे पैसे वापस कर दूंगा।
सद्दाम का कहना था कि वह झांसे में आ गए, उन्होंने चाचा को मुसीबत में घिरा हुआ जानकर,उन्होने  भेजे गए नं0 9198500727 पर दो लाख रुपए डाल दिया।
लेकिन उसकी मांग बढ़ गई तो ठगी का एहसास हुआ, पीड़ित ने साइबर सेल में सूचना देकर पीजीआई कोतवाली पुलिस को तहरीर दी पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है।