सोमवार, 16 सितंबर 2024

लखनऊ :खेत मे हरा चारा काटने गये किसान को सर्प ने ड़सा,हुई मौत।||Lucknow:A farmer who went to cut green fodder in the field was bitten by a snake and died.||

शेयर करें:
लखनऊ :
खेत मे हरा चारा काटने गये किसान को सर्प ने ड़सा,हुई मौत।।
दो टूक : लखनऊ के निगोहा क्षेत्र के नन्दौली गांव में पालतू मवेशियो के लिए खेत मे हरा चारा काटने गये किसान को सर्प ने डस लिया जिसके बाद बेहोशी की हालत मे  किसान को परिजन अस्पताल लेकर गये जहां डाक्टरो ने किसान को मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक किसान के शव को कब्जे में लेकर
आवश्यक विधिक कार्रवाई करते हुए
 पीएम के लिये भेजा।
विस्तार:
मिली जानकारी के अनुसार थाना निगोहां क्षेत्र के नंदौली गांव में निवासी किसान संतोष कुमार अपने परिवार के साथ रहते है।
किसान की पत्नी उर्मिला ने बताया कि शनिवार की शाम पति संतोष पालतू मवेशियों के खाने के लिए हरा चारा काटने खेत गये थे जहां से हरा चारा काटने के बाद घर लौट रहे थे तभी जहरीले सर्प ने पति को डस लिया और वह बेहोश होकर वही पर गिर गये, पति के घर ना पहुंचने पर उनकी खोजबीन शुरू की तो खेत की मेड़ पर बेहोशी हालत में पड़े मिले। जिसके बाद आनन-फानन मे निजी वाहन से मोहनलालगंज सीएचसी लेकर गये जहां मौजूद डाक्टर ने उन्हे मृत घोषित कर दिया।। सूचना पर पहुची पुलिस ने विधिक कार्रवाई करते हुए किसान के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।