लखनऊ :
वृन्दावन मे कान्हा की छठी पर हुआ विशाल भंडारा ।
दो टूक : लखनऊ के वृंदावन योजना सेक्टर 16 स्थित श्री वृन्देश्वर शिव मंदिर में हर वर्ष की तरह इस बार भी रविवार को हर्षोल्लास के साथ कान्हा की छठी मनाई गई, और इस दौरान विशाल भंडारे का आयोजन भी किया गया। इस दौरान लगभग 2000 लोगों ने प्रसाद के रूप में कढ़ी चावल ग्रहण किया। मंदिर के पुजारी अमित तिवारी ने बताया कि हर साल भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को मंदिर में भगवान कृष्ण का जन्मोत्सव मनाया जाता है। जन्मोत्सव के 6 दिन बाद कान्हा की छठी मनाई जाती है। इस बार छठी का कार्यक्रम रविवार को संपन्न हुआ। इस दौरान महिलाओं ने कृष्ण के गीतों पर जमकर नृत्य किया और तरह तरह के भजन भी गाए। वहीं भंडारे में भी इस बार काफ़ी लोग प्रसाद ग्रहण करने आये। कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ सुशील मिश्रा, सुनील दुबे, राजीव शुक्ला, राजेश ने अहम भूमिका निभाई, इसके अलावाँ अन्य लोगों ने भी कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।