लखनऊ :
निर्माणाधीन बहुमंजिला भवन से गिर कर,राज मिस्त्री की मौत।।
दो टूक : लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी कोतवाली क्षेत्र के खुर्दही बाजार में निर्माणाधीन बहुमंजिला भवन से गिर कर राज मिस्त्री घायल हो गया साथियों ने उसे तत्काल एक निजी अस्पताल पहुंचाया जहां से उसे एपेक्स ट्रॉमा सेंटर भेज दिया गया। उपचार के दौरान उसकी मौत हो जाती।
विस्तार:
मिली जानकारी के मुताबिक बुद्धू लाल 45 वर्ष निवासी ग्राम तहवापुर लोनी कटरा जनपद बाराबंकी खुर्दही बाजार में बन रहे मकान में राज मिस्त्री का काम कर रहे थे।उसी दौरान पाढ़ से नीचे गिर गए। जिसमें उनके सिर में गंभीर चोट आई, उन्हें उपचार के लिए एपेक्स ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया गया लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका।
अस्पताल की सूचना पर पहुंची पीजीआई थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।