लखनऊ :
कोचिंग के निकला छात्र संदिग्ध परिस्थितियों में हुआ लापता।।
दो टूक : लखनऊ के कृष्णा नगर क्षेत्र के मानस नगर में रहने वाला नाबालिग छात्र शुक्रवार शाम घर से कोचिंग जाने की बात कह कर निकला लेकिन देर रात तक नहीं लौटा । परेशान परिजनों ने काफी तलाश के बाद बेटे को न मिलता देख स्थानीय थाने पर लिखित शिकायत दी ।
विस्तार :
कोतवाली कृष्णानगर क्षेत्र के मानस नगर में अपने परिवार संग रहने वाले व पुलिस विभाग में हेड कांस्टेबल के पद पर कार्यरत राज किशोर राय का 17 वर्षीय बेटा अमन भारती इंटर कालेज का छात्र है । अमन आशाराम बापू रोड पर संचालित कोचिंग सेंटर में रोज की भांति शुक्रवार शाम करीब 4 बजे घर से कोचिंग जाने की बात कह कर निकला लेकिन घर नही लौटा । काफी तलाश के बाद बेटे को न मिलता देख पीड़ित पिता ने स्थानीय कृष्णानगर थाने में लिखित शिकायत दी । पिता की शिकायत पर शनिवार शाम मुकदमा दर्ज कर पुलिस किशोर की तलाश में जुटी है ।