शुक्रवार, 6 सितंबर 2024

लखनऊ :करेंट के चपेट मे आने से घर का चिराग झुलसा,हुई मौत,घर में मचा कोहराम।||Lucknow:A young man got burnt to death after coming in contact with an electric current, chaos ensued in the house.||

शेयर करें:
लखनऊ :
करेंट के चपेट मे आने से घर का चिरगा झुलसा हुई मौत,घर में मचा कोहराम।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना माल क्षेत्र के ग्राम सभा नारायणपुर में गुरुवार दोपहर बाद घर में इनवर्टर को ट्राली में रख रहे युवक करेंट की चपेट में आकर झुलस गया। रिजनों ने उसे पीसीआर देकर बचाने की कोशिश की और आनन फानन मे निजी साधन से सीएचसी पहुंचाया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
विस्तार:
मिली जानकारी के अनुसार श्रवण कुमार सिंह चौहान पत्नी चार बेटियों और इकलौते बेटे अमित कुमार सिंह चौहान 33 वर्ष के साथ ग्राम सभा नारायणपुर माल,लखनऊ में रहते हैं। श्रवण कुमार सिंह चौहान किसान हैं और खेती बारी करते है। वहीं मृतक अमित कुमार सिंह चौहान मेडिकल कंपनी में एमआर थे।
गुरुवार को अवकाश होने के कारण अमित  घर पर थे और दोपहर बाद करीब डेढ़ से पौने दो बजे घर में रखे इनवर्टर को ट्राली में रख रहे थे। इसी बीच करेंट की चपेट में आकृ झुलसकर वहीं गिर पड़े, परिजन अस्पताल ले गए गए जहां उनकी मृत्यु हो गई। अमित कुमार सिंह चौहान घर में अकेले कमाने वाले थे। उनकी मौत से जहां पूरा गांव स्तब्ध है। वहीं वृद्ध माता पिता बहनों का रोरोकर बुरा हाल है। अमित कुमार सिंह का डेढ़ साल पहले ही विवाह हुआ था घटना के समय उनकी पत्नी मायके में थी।