लखनऊ :
राशन की दुकान में दिनदहाड़े चोरी कर भाग रहा युवक धराया।।
पब्लिक ने सबक सिखाकर,पुलिस को सौपा।।
दो टूक : लखनऊ के थाना कृष्णा नगर क्षेत्र के वीआईपी रोड़ फौजी कालोनी में सोमवार को दिनदहाड़े एक राशन की दुकान पर ग्राहक बनकर आए तीन युवकों ने नजर भजते ही गल्ले से पैसा चोरी कर भागने लगे दुकानदार के शोर मचाने पर पब्लिक ने एक चोर को धरदबोचा और सबक सिखाने के बाद पुलिस को सौंप दिया गया। पुलिस युवक को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ कर रही है।
विस्तार:
थाना कृष्णा नगर क्षेत्र फौजी कालोनी आजाद नगर वीआईपी रोड़ लखनऊ में जीउत प्रसाद परिवार के साथ रहते है और मे ही राशन की दुकान चलाते है।
इन्होने बताया कि सोमवार दोपहर को तीन युवक दुकान पर आए और आटा मांगे तो आटा तौलने लगे बीच नजर हटते ही एक युवक ने गल्ले मे रखे दुकानदारी रकम निकाल लिया । यह हरकत बिटिया ने देख लिया शोर मचाया तो तीन युवक भागने लगे । कालोनी वासियो ने पीछा कर एक युवक को पकड़ लिया और सबक सिखाकर पुलिस को सौप दिया । दुकानदार ने बताया गल्ले मे लगभग
चार हजार रुपए थे।
पकड़े गए युवक पुलिस ने हिरासत मे लेकर पूछताछ कर रही भागे हुए इसके साथियों की तलाश मे जुट है।