लखनऊ :
तेज रफ्तार अनियंत्रित कार सवार ने बाइक सवार को मारी टक्कर।
दो टूक : आशियाना क्षेत्र में तेज रफ्तार अनियंत्रित कार सवार ने होटल से खाना खा कर घर लौट रहे सहायक प्रोफेसर को जोरदार टक्कर मार कर कार में फंसे बाइक सवार को काफी दूर तक घसीटता चला गया, जिससे बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया । अस्पताल में इलाज उपरांत बाइक सवार ने बीते मंगलवार स्थानीय थाने पहुँच कर गाड़ी नंबर के आधार पर लिखित शिकायत दी ।
विस्तार :
थाना आशियाना क्षेत्र अंतर्गत एलडीए कॉलोनी शारदा नगर योजना के रुचि खण्ड - प्रथम में रहने वाले व एक निजी कॉलेज में सहायक प्रोफेसर पद पर कार्यरत अमृत गौड की माने तो बीती 4 सितम्बर की रात वह आशियाना के खजाना मार्केट के निकट स्थित एक होटल से डिनर कर अपनी बाइक से घर लौट रहे थे कि खजाना मार्केट चौराहे के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार अनियंत्रित हुडई कार संख्या संख्या यूपी 32 केई 3311 के चालक ने जोर से टक्कर मार दी जिससे उनकी बाइक कार के पहिये में फंस गई । कार चालक गाड़ी रोकने के बजाय उन्हें काफी दूर तक घसीटता चला गया । हादसे में बाइक सवार के एक हाथ की हड्डी टूट गई व दोनो हाथ और पैर मे गम्भीर चोट आई व बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई । प्राथमिक उपचार के उपरांत बाइक सवार ने मंगलवार देर शाम स्थानीय आशियाना थाने पर पहुँच कर गाड़ी नंबर आधार पर कार चालक के खिलाफ लिखित शिकायत दी । पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस कार चालक की तलाश में जुटी है ।