लखनऊ :
प्रधानमंत्री आवास योजना के ग्रामीण सर्वे के लिए किया गया जागरूक।
।। सिद्धेश्वर पाण्डेय ।।
दो टूक : आज़मगढ़ जिले के फूलपुर ब्लाक के क्षेत्र पंचायत सभागार में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के सर्वे 2024 को लेकर ग्राम प्रधान क्षेत्र पंचायत सदस्यो सहित कर्मचारियों को जागरूक किया गया। इस दौरान शासन के निर्देशानुसार 13 विन्दुओ पर आवास के लिए पात्र परिवारो के चयन के बारे में जानकारी दिया गया ।
खण्ड विकास अधिकारी बिमला चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास का पात्र वही वही होगा उसी का चयन होगा जो आश्रय विहीन परिवार , वेसहारा भीख मांगकर जीवन यापन कर रहा हो । हाथ से मैला साफ करने वाला जनजातीय समूह या बंधुवा मजदूर हों। प्राकृतिक आपदा से ग्रसित लोगो को ही आवास मिलना चाहिए । अन्यथा जाच में किसी प्रकार की कमी पाए जाने पर सम्बंधित के खिलाफ़ सख्त कार्यवाही के साथ ही रिकवरी प्रक्रिया से भी गुजरना होगा । इस अवसर पर एडीओ पंचायत राधेश्याम ,एडीओ आईएसवी राजेन्द्र प्रसाद एडिओ सहकारिता राजेन्द्र वर्मा ,एडीओ समाज कल्याण गौरव यादव, लेखाकार राजकुमा,र पूर्व प्रधान सँघ अध्यक्ष रामसिंगार यादव ,दिलीप यादव ,लक्खी लाल ,चंदभान यादव ,रेनू यादव अंकुर यादव ,मो अंजर ,भूषण यादव आदि लोग रहे ।