लखनऊ :
पैदल जा रही महिला से बाइक सवार बदमाशों चेन लूटकर हुए फरार।।
दो टूक : लखनऊ के आशियाना क्षेत्र स्थित नाबार्ड बैंक के निकट बाइक सवार बदमाश पैदल जा रही महिला के गले से चेन लूट कर फरार हो गए । पीड़िता ने मामले की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी । सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस घटना स्थल के आस पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल कर लुटेरों की तलाश में जुटी है ।
विस्तार:
मूलरुप से जनपद कानपुर के नौबस्ता हंसपुर की रहने वाली अंजू सिंह पत्नी धर्मराज सिंह की माने तो सोमवार सुबह करीब साढ़े दस बजे वह अपनी बहनों के साथ पैदल ही एलडीए कॉलोनी के सेक्टर -एच स्थित अपने मायके जा रही थी । अभी वह नाबार्ड बैंक के पास पहुंची ही थीं कि पीछे से बाइकसवार दो बदमाश उनकी गले में पहनी चेन पर झपट्टा मार लूट कर फरार हो गए । अचानक हुई घटना से हतप्रभ पीड़िता ने मामले की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को देकर स्थानीय आशियाना थाने में लिखित शिकायत दी । पीड़िता की शिकायत पर मामले की जांच कर पुलिस मुकदमा दर्ज कर घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर लुटेरों की तलाश में जुटी है ।
प्रभारी निरीक्षक आशियाना छत्रपाल सिंह ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश की जा रही है ।