शनिवार, 7 सितंबर 2024

लखनऊ :बुलेट बनी आग का गोला,जलकर हुई कबाड़।।||Lucknow:Bullet became a ball of fire and burnt to junk.||

शेयर करें:
लखनऊ :
बुलेट बनी आग का गोला,जलकर हुई कबाड़।।
दो टूक : लखनऊ के थाना पीजीआई क्षेत्र वृन्दावन योजना सेक्टर 9 में शनिवार दोपहर एक बुलेट में अचानक आग लग गई। देखते देखते बुलेट धूं-धूं कर जलने लगी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक बुलेट जलकर राख हो चुकी थी । 
विस्तार:
मिली जानकारी के मुताबिक अतुल सिंह यादव निवासी सेक्टर ग्यारह में स्थित अपार्टमेंट में रहते है शनिवार दोपहर बाद वह अपनी बुलेट से वृंदावन मार्ट में सामान खरीदने गए थे वहां से वापस आकर बुलेट स्टार्ट करते समय अचानक बुलेट मे आग लग गई और देखते देखते आग ने विकराल रुप धारण कर लिया। सूचना पाकर मौके पर पीजीआई फायर स्टेशन से पहुंच एक गाड़ी से आग पर काबू पाया गया। तब तक बुलेट पूरी तरह जलकर कबाड़ हो गई।।