लखनऊ :
मुख्य सचिव ने सुनी शिक्षामित्रों की समस्या, शीघ्र निस्तारण का आश्वासन।।
◆शिक्षामित्र संघ के पदाधिकारी जल्द करेंगे मुख्यमंत्री से मुलाकात।
दो टूक : लखनऊ के आलमबाग स्थित धरना स्थल ईको गार्डन में वेतन वृद्धि व नियमतीकरण समेत अन्य मांगों को लेकर गुरुवार सुबह शिक्षामित्र संघ के बैनर तले प्रदेश के कोने कोने से धरना स्थल ईको गार्डेन पहुंचे हजारों शिक्षामित्रों ने धरना प्रदर्शन किया । शिक्षामित्रों की भारी संख्या देख मौके पर पहुंचे प्रशानिक अमले के उच्च अधिकारियों ने शिक्षामित्र पदाधिकारियों के एक प्रतिनिधि मंडल को वार्ता के लिए मुख्यमंत्री आवास ले गए जहां सीएम की गैरमौजूदगी में उनके निजी सचिव ने शिक्षामित्रों के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात कर शिक्षामित्रों की समस्याओं को सुनकर मुख्यमंत्री के समक्ष रखकर समाधान का आश्वाशन दिया लेकिन शिक्षामित्र संघ के पदाधिकारियों ने मांगों के माने जाने तक धरने पर बैठे रहने की बात कही लेकिन देर रात शिक्षा मित्रों का धरना समाप्त हो गया ।
विस्तार:
लखनऊ शिक्षामित्र संघ के जिला संरक्षक प्रदीप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार दोपहर शिक्षामित्र संघ के पदाधिकारियों का एक प्रतिनिधि मंडल शिक्षामित्रों की समस्याओं को लेकर मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन व प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा से मुलाकात कर शिक्षामित्रों के संबंध में चल रही प्रक्रिया का शासनादेश जल्द से जल्द जारी करने का आग्रह किया । शिक्षामित्र संघ के पदाधिकारियों की समस्याओं को सुन प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा ने मुख्यमंत्री के लखनऊ लौटने पर संगठन के पदाधिकारियों की मुलाकात करा कर समस्याओं के शीघ्र निराकरण का आश्वाशन दिया ।