मंगलवार, 24 सितंबर 2024

लखनऊ :रोडवेज बसों पर लगा फास्ट टैग हुआ हैक,करीब एक लाख का नुकसान।||Lucknow:Fast tags installed on roadways buses were hacked, loss of about one lakh.||

शेयर करें:
लखनऊ :
रोडवेज बसों पर लगा फास्ट टैग हुआ हैक,करीब एक लाख का नुकसान।।
दो टूक : उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के गोरखपुर ,झांसी, कानपुर,मण्डल मे राज्य परिवहन निगम के तहत चलने वाली दो दर्जन बसो के फास्ट टैग हैक हो गया। जांच होने पर निजी बैंक के नाम सक्रिय दिखाई दिया। कुछ निजी बैंक की  मिली भगत की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है
विस्तार:
परिवहन निगम के संचालन प्रभारी ने बताया कि रोडवेज के बसों मे एसबीआई और एक्सिस बैंक फास्ट टैग लगे हुए है। जांच करने पर पता चला कि प्राईवेट बैंक के फास्ट टैक आंनलाइन सक्रिय शो कर रहै है।। विभाग के पास इन बैको का फास्ट टैग नही है। अभी तक लगभग एक लाख नुकसान हुआ है। इस प्रकरण में परिवहन निगम द्वारा प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराकर साइबर सेल से जांच करवाई जाएगीI परिवहन निगम के सभी क्षेत्र को भी सतर्क कर दिया गया है कि  जागरूक रहकर ध्यान रखें की और अधिक बसों में इस प्रकार की गड़बड़ी न होने पाए l
◆ UPSRTC आईटी हेड यजुवेन्द्र कुमार ने बताया कि आईटी हेड के रूप में, मेरा और मेरी टीम का कार्य UPSRTC के डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर, जिसमें वेबसाइट और ऑनलाइन सेवाएँ शामिल हैं, की सुरक्षा और प्रबंधन सुनिश्चित करना है। फास्टटैग प्रणाली का संचालन एक अलग सेल द्वारा किया जाता है, और इससे संबंधित किसी भी समस्या को आईटी सेल से जोड़ना तथ्यों को गलत तरीके से प्रस्तुत करना है। यह कहना कि बार-बार हैकिंग की घटनाएँ आईटी विभाग की लापरवाही के कारण हो रही हैं, पूरी तरह से निराधार और झूठा है, जो हमारी कड़ी मेहनत और समर्पण को बदनाम करने का जानबूझकर किया गया प्रयास लगता है।
इस प्रकार की भ्रामक और अपमानजनक रिपोर्टिंग न केवल जनता को भ्रमित करती है बल्कि उन लोगों के प्रयासों को भी कमजोर करती है जो UPSRTC के सुचारू संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। यह आधारहीन आरोप स्पष्ट रूप से आईटी विभाग और UPSRTC के नेतृत्व की छवि को धूमिल करने का प्रयास है। मुझे आशा है कि संबंधित मीडिया चैनल इस गलती को स्वीकार करेगा और शीघ्र ही इस भ्रामक सूचना को सही करेगा।