लखनऊ :
महिला तीमारदारों ने ड्यूटी पर तैनात महिला डाक्टर के साथ की मारपीट।
◆महिला चिकित्सक की शिकायत पर मुकदमा दर्ज।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के एलडीए कॉलोनी सेक्टर बी स्थित में राजकीय लोकबंधु अस्पताल में गुरुवार शाम पेट दर्द का इलाज कराने आए मरीज की महिला तीमारदारों से किसी बात को लेकर ड्यूटी पर तैनात महिला डॉक्टर से कहासुनी हो गई । नाराज महिला तीमारदारों ने महिला चिकित्सक संग अभद्रता करते हुए मारपीट करने लगी और बिना डिस्चार्ज कराए अपने मरीज को लेकर चली गई । महिला चिकित्सक ने मामले की शिकायत अस्पताल के निदेशक से कर स्थानीय थाने में लिखित शिकायत दी । महिला चिकित्सक की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस अग्रिम कार्यवाही में जुटी है ।
विस्तार:
कानपुर रोड के एलडीए कॉलोनी सेक्टर - बी स्थित लोकबंधु अस्पताल में गुरुवार शाम करीब 7 बजे तेज पेट दर्द के कारण राजाजीपुरम के रहने वाले 65 वर्षीय राजेश टंडन उपचार हेतु अस्पताल में आये थे । मरीज की तबियत खराब देख ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक मरीज को भर्ती कर इलाज कर रहे थे इस दौरान मरीज के साथ आई तीन चार महिला तीमारदार किसी बात को लेकर भड़क गईं और इलाज कर रही जूनियर महिला चिकित्सक ज्योति कृष्णमूर्ति संग अभद्रता करने लगी । मामला इस कदर बढ़ा कि महिला तीमारदार महिला चिकित्सक के बालो को खींच कर पिटाई करने लगी । मौके पर मौजूद अस्पताल कर्मियों ने बीच बचाव कर महिला चिकित्सक को बचाया । इस दौरान मरीज संग आये तीमारदार अपने मरीज को बिना डिस्चार्ज कराये अपने साथ लेकर चले गए । महिला चिकित्सक ने मामले की सूचना अस्पताल के निदेशक सुरेश चंद्र को देते हुए स्थानीय कृष्णानगर थाने में लिखित शिकायत दी । महिला चिकित्सक की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस अग्रिम कार्यवाही में जुटी है।
इस्पेक्टर कृष्णानगर पी०के०सिंह ने बताया कि महिला डॉक्टर की शिकायत पर मरीज व उसके साथ आई तीमारदारों की विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर मामले की जांच कर उचित वैधानिक कार्यवाही की जाएगी ।