लखनऊ :
पुण्य तिथि पर महादेवी वर्मा को किया याद।।
दो टूक : सामाजिक संस्था स्त्री वेलफेयर फाउंडेशन की साहित्य इकाई सुमेधा साहित्य संस्थान द्वारा बुधवार को महादेवी वर्मा की पुण्य तिथि के अवसर पर उनकी स्मृति में आयोजित कार्यक्रम में साहित्य के क्षेत्र में महादेवी वर्मा द्वारा दिये गए योगदान को याद किया गया । कार्यक्रम की शुरुवात द्वीप प्रज्वलन कर वक्ताओं द्वारा महादेवी वर्मा की रचनाओ को पढ़ कर उन्हें याद किया । वक्ताओं ने कहा कि महादेवी वर्मा की रचनाओं को पढ़ कर लोगों को जीवन मे बहुत कुछ सीखने को मिलता है । इस अवसर पर सामाजिक संस्था स्त्री वेलफेयर फाउंडेशन की संस्थापिक डॉ० नीलू सुमेधा त्रिवेदी, विवेक अवस्थी, श्रुति अवस्थी, कुमार रवि समेत तमाम लोग मौजूद रहे ।