मंगलवार, 10 सितंबर 2024

लखनऊ :साइकिलिंग कर रहे पीजीआई कर्मी से वृन्दावन मे हुई मोबाइल लूट।||Lucknow:Mobile stolen from a PGI employee who was cycling in Vrindavan.||

शेयर करें:
लखनऊ :
साइकिलिंग कर रहे पीजीआई कर्मी से वृन्दावन मे हुई मोबाइल लूट।
दो टूक : लखनऊ के थाना पीजीआई क्षेत्र 
वृदावन योजना सेक्टर 12 में मंगलवार शाम साइकिलिंग करने गए पीजीआई कर्मी से बाइक सवार बदमाशों ने मोबाइल छीनकर भाग निकले। पीड़ित ने घर पहुंच कर परिजनों को सूचना दी। पीड़ित ने ऑन लाइन मुकदमा पंजीकृत कराने बाद पिता के साथ पुलिस चौकी पर पहुंचे पीड़ित ने लिखित सूचना दी पुलिस मामले की जांच कर रही है।
विस्तार:ः
मिली जानकारी के अनुसार पीडित  हिमांशु कश्यप , सिद्धिविनायक कॉलोनी चरण भट्ठा रोड पीजीआई लखनऊ में रहते हैं हिमांशु कश्यप पीजीआई अस्पताल में संविदा कर्मचारी हैं।
पीड़ित हिमांशु के मुताबिक वह मंगलवार शाम साइकिलिंग करने वृंदावन योजना सेक्टर 12 गए थे,करीब 6 बजकर 50 मिनट पर  हिमांशु के पास उनकी मां का फोन आ गया,हिमांशु का कहना था कि अभी वह बात कर रहा था कि पीछे से आए बाइक सवार बदमाशों ने झपट्टा मारकर फोन लूट लिया और भाग निकले।
उस समय लोग वाकिंग जॉगिंग कर रहे थे उसके बाद भी बेखौफ बदमाश लूट कर भाग निकले। सूचना के बाद पुलिस घटना स्थल के आस पास सीसीटीवी फुटेज से सुराग तलाश कर रही हैं।।