लखनऊ :
पड़ोसी की गुंडागर्दी, महिला पर ईंट से किया जानलेवा हमला।
दो टूक : लखनऊ के पीजीआई थाना क्षेत्र के एल्डिको इलाके में,एक व्यक्ति ने पड़ोसी महिला पर ईंट से हमलाकर मरणासन्न कर दिया,सूचना पर पहुंची पीजीआई कोतवाली पुलिस ने उन्हें एपेक्स ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया जहां उसका उपचार चल रहा है।
पीड़िता की नामजद तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
विस्तार:
शांति यादव पत्नी मोती लाल यादव - E-311 रक्षाखण्ड एल्डिको द्वितीय ,रायबरेली रोड लखनऊ में अपनी बेटियों और पति के साथ रहती हैं। उन्होंने बताया कि इनके पड़ोसी संध्या व संदीप निवासी E-310 रक्षाखण्ड एल्डिको द्वितीय पुरानी रंजिश को लेकर आये दिन दोनो धमकी देते हैं, कि पूरे परिवार को खत्म कर देगें। लड़ाई-झगड़ा हो इस वजह से आये दिन कुछ न कुछ हरकते करते रहते हैं।इस बारे में पीड़िता ने 29 अगस्त को भी पुलिस को तहरीर दी थी।
पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की इससे मनबढ़ ने बुधवार को फिर पान खाकर दरवाजे पर थूका, जिसका विरोध करने पर संध्या व संदीप दोनों लड़ने पर आमादा हो गए, अपशब्द बोलने लगे जिसका विरोध किया तो संदीप ने ईंट से शांति पर जानलेवा हमला कर दिया। ईंट सिर पर लगा जिससे सिर फट गया। आरोपी धमकी देते हुए भाग निकला ,पीड़िता के मुताबिक उसकी चार पुत्रियां है, उनके साथ गलत करने की धमकी देता है। पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल कर रही है ,
इस घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है और लोगों में आक्रोश है।