गुरुवार, 5 सितंबर 2024

लखनऊ :कमर मे तमंचा सिर पर दरोगा की कैप लगी फोटो इण्टरनेट पर वायरल।।||Lucknow:Photo of a man with a pistol on his waist and a police officer's cap on his head goes viral on the internet.||

शेयर करें:
लखनऊ :
कमर मे तमंचा सिर पर दरोगा की कैप लगी फोटो इण्टरनेट पर वायरल।।
दो टूक : लखनऊ के थाना पीजीआई क्षेत्र में गुरुवार रात दो युवक का असलहा और दरोगा की कैप के साथ फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही । फोटो मे दिखने वाला सख्स सोशल मीडिया के 3076 गैंग का सरगना एवं कई संगीन अपराधिक मामले का आरोपी बताया जा रहा है।वायरल फोटो को पुलिस ने संज्ञान लेते हुए जांच पड़ताल शुरु कर दी।
विस्तार:
इण्टरनेट पर वायरल हो रही फोटो जिसमे एक युवक दरोगा की फोटो और कमर मे दो अवैध असलहा लगाए हुआ है। यह युवक अपने आपको सोशल मीडिया का 3076 गैंग का सरगना बताता है। 
सूत्रों की माने युवक कल्ली पश्चिम पीजीआई लखनऊ का रहने वाला है जिसके उपर कई थानो में संगीन मामले दर्ज है।
 कल्ली पश्चिम चौकी प्रभारी प्रभात बलियान ने बताया कि जो युवक कैप पहने हुए है जिसकी पहचान अमन के रूप में हुई है जो इस समय राजस्थान में है। दूसरे की पहचान करवाई जा रही हैं और दोनों पर विधिक कार्रवाई की जाएगी ।