लखनऊ :
भाभी ने देवर पर लगाया अश्लीलता का आरोप केस दर्ज।।
दो टूक : लखनऊ के थाना पीजीआई क्षेत्र की महिला ने अपने देवर पर गंभीर आरोप लगाते हुए थाने मे तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करवाया है।पुलिस मामले की छानबीन मे जुटी हुई है।
विस्तार:
थाना पीजीआई क्षेत्र तेलीबाग लौंगाखेड़ा निवासी महिला के मुताबिक वह अपने जेठ उनकी पत्नी, सास व देवर विलास यादव के साथ रहती हैं।उनके पति प्राइवेट नौकरी करते हैं।
महिला का आरोप है कि देवर विलास उनके साथ अश्लीय हरकतें करता है यही नहीं कमरे में कपड़ा बदलते या नित्य क्रियाकर्म करते समय दरवाजे की दराज से ताक झांक भी करता है। पीड़िता ने बताया कि पति के गैर हाजिर रहने पर देवर विलास उसके कमरे में घुस आया और जबरन शारीरक संबंध बनाने की कोशिश करने लगा।पीड़िता अपने बचाव में चीखने और चिल्लाने लगी।शोर सुनकर जेठ की पत्नी वहां आ गयी,उनके आते ही देवर कमरे से चला गया।पीड़िता ने अपने साथ भविष्य में अनहोनी की आशंका जताते हुए थाने मे लिखित तहरीर देकर सुरक्षा की गुहार लगाई है ।
इस्पेक्टर बृजेश चन्द्र तिवारी के अनुसार पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा लिखा जा चुका है और मामले की छानबीन की जा रही है।