लखनऊ :
आत्महत्या:युवक ने फांसी लगाकर गवाई जान,घर मे मचा कोहराम।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना पीजीआई क्षेत्र मे 35 वर्षीय युवक ने परिवार के सो जाने के बाद कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। सुबह युवक को फंदे पर लटकता देख घर मे कोहराम मच गया। सूचना पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर आवश्यक विधिक कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
विस्तार :
मिली जानकारी के अनुसार मृतक युवक संदीप अग्रवाल 35 वर्ष पुत्र मामचन्द्र अग्रवाल बीबी बच्चों के साथ कुम्हार मण्डी तेलीबाग पीजीआई लखनऊ मे रहते थे। जो बीती रात परिवारी जनो के साथ खाना के बाद सब अपने कमरे में सोने चले गए। वही मृतक संदीप किसी समय रात में घर के बाहरी कमरे जाकर फंखे हुक से फांसी लगा लिया। शनिवार सुबह परिजन उठे तो फंदे पर लटकता देख चीख पुकर मच गया। रोने की आवाज सुनकर जुटे पड़ोसियों ने आनन- फानन मे फंदे से उतार कर अस्पताल पहुचाया जहां डाक्टर ने मृतक घोषित कर दिया।
सूत्रों की माने मृतक संदीप ने अर्चना से लवमैरिज की हुई थी दोनो से दो बच्चे अमन और लड़डू है। पति पत्नी के बीच आए दिन झगड़े होते रहते थे जिससे परेशान होकर फांसी लगा लिया।
घटना की सूचना पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर तलाशी ली लेकिन कोई सुसाइड नोट नही मिला।
पुलिस चौकी इन्चार्ज तेलीबाग ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है कोई सुसाइड नोट नही मिला है पुलिस फांसी लगाने के कारणो की छानबीन कर रही है।।