लखनऊ :
रिटायर IPS के घर चोरी करने वाले शातिर चोर गिरफ्तार चोरी का माल बरामद।।
दम्पति नौकर ने चोरी की रची थी साजिश साथी के साथ मिलकर की थी चोरी।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना गोमती नगर क्षेत्र मे रहने वाले रिटायर आईपीएस के घर हुई चोरी का पुलिस टीम ने खुलासा करते हुए महिला समेत दो शातिर चोरो को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी के माल बरामद किया। पुलिस ने गिरफ्तार शातिर चोरो के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।
विस्तार :
DCP ईस्ट शशांक सिंह ने बताया कि गोमतीनगर क्षेत्र विनीतखण्ड मे सेवानिवृत्त आईपीएस निवासी राजू बाबू सिंह ने लाखो की ज्वैलरी चोरी होने के सम्बंध में थाने मे नामजद लिखित सूचना दी थी मिली तहरीर के आधार पर पुलिस ने दिनांक 08.09.2024 को मु0अ0सं0 0436/2024 धारा 306 बीएनएस थाना गोमतीनगर लखनऊ बनाम. पंकज कुमार गुप्ता पुत्र अशोक गुप्ता निवासी ग्राम कोतवालपुर थाना गौरा बादशाहपुर जनपद जौनपुर मो0नं0 7081824188 उम्र 32 वर्ष 2. विशाल पुत्र सत्यप्रकाश सिहं निवासी ग्राम पोस्ट कोरोराघवपुर थाना हैदरगंज जनपद अयोध्या पंजीकृत किया गया था।
घटनास्थल का निरीक्षण उच्चाधिकारीगण एवं थाना पुलिस द्वारा किया गया तथा घटना के अनावरण हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया पुलिस टीम द्वारा उच्चाधिकारीगण के निर्देशन में उपरोक्त अभियोग में चोरी गये सामान की बरामदगी हेतु आरोपी की तलाश सुरागरसी पतारसी का निरन्तर प्रयास किया जा रहा था कि दिनांक 11.09.2024 को आरोपी पंकज गुप्ता 2. विशाल सिंह 3. अनीता गुप्ता उर्फ डिम्पल पत्नी पंकज गुप्ता को मुखबिर की सूचना पर थाना गोमतीनगर क्षेत्र खरगापुर आउटर के पास पकड़ कर उनके पास से
चोरी के जेवरात,सामान 02 जोडी कंगन पीली धातु, 02 गले का हार पीली धातु, 01 मंगल सूत्र मय पेंडल पीली धातु 01 अदद मंगल सूत्र का पैंडल पीली धातु, 02 नाक की कील पीली धातु, 01 जोडी कान की सुई धागा पीली धातु, 01 जोडी कान की बाली पीली धातु. 01 नाक की नथुनी पीली धातु, 03 जोडी पायल सफेद धातु, 01 अदद कमर कर्धनी सफेद धातु, 03 जोडी बीछिया सफेद धातु के बरामद किया गया है।
पुलिस टीम थाना गोमतीनगर लखनऊ।
इस्पेक्टर राजेश कुमार त्रिपाठी
उप नि0 राकेश कुमार चौरसिया, ,उपनि० मारूफ आलम,उप नि०अनुज सिंह,उप नि० ज्ञान प्रकाश सिंह, मनीष कुमार मिश्रा, म0उ0नि0 शिल्पी देवी,सिपाही शुभम कुमार, सिपाही अजय यादव, आकाश यादव, सतीश खरवार,महिला आरक्षी नीलम।।