रविवार, 29 सितंबर 2024

लखनऊ :गाँव,ग़रीब,महिलाओं,किसानों को सम्मान देकर समृद्ध कर रही मोदी सरकार।||Lucknow:The Modi government is making villages, poor people, women and farmers prosperous by giving them respect.||

शेयर करें:
लखनऊ :
गाँव,ग़रीब,महिलाओं,किसानों को सम्मान देकर समृद्ध कर रही मोदी सरकार।
दो टूक : भाजपा के पूर्व प्रदेश मंत्री एवं पूर्व राज्यमंत्री वीरेन्द्र तिवारी ने गाँव में सुनी मोदी की “मन की बात” लोगों को बनाया भाजपा का सदस्य।
विस्तार:
मोदी सरकार ने गाँव,गरीब,महिला और किसानों को सम्मान देकर उनके विकास एवं कल्याण के लिए अनेकों लाभकारी योजनाओं के माध्यम से सम्मान व लाभ सभी को दिलाकर सबका उत्थान किया है,हर गरीब किसान को आवास,शौचालय,बिजली,किसान सम्मान निधि,आयुष्मान कार्ड,उज्ज्वला गैस,मुफ्त राशन,किसान सम्मान निधि का डीबीटी(सीधे लाभार्थी को लाभ योजना)के माध्यम से सीधे लाभ देकर उनको आर्थिक संबद्ध करने का काम किया गया है,उक्त बातें भाजपा के पूर्व प्रदेश मंत्री एवं राज्यमंत्री स्तर के यूपीसीएलडीएफ में चेयरमैन रहे वीरेन्द्र कुमार तिवारी ने लखनऊ जिले में सरोजनीनगर विधानसभा क्षेत्र के  बूथ नं०-581 परवर पूरब गाँव में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की “मन की बात” कार्यक्रम को सुनने के बाद वहाँ मौजूद लोगों को भाजपा के चल रहे सदस्यता महाअभियान के तहत टोल फ्री नं०-8800002024 पर मिस काल कराकर सदस्य बनाने के बाद अपने संबोधन में कही।
उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद भाजपा कार्यकर्ताओं से कहा कि मोदी सरकार की  अनेकों लाभकारी योजनाओं का सीधे लाभ पाये लाभार्थी अब भाजपा से जुड़ना चाहते हैं हम सबको गाँव-गाँव में घर-ग़र संपर्क करके सभी को भाजपा से जोड़ने के लिए सदस्य बनाना है और सरकार की योजनाओं का लाभ पाने से अभी तक वंचित लोगों की समुचित लाभ दिलाने का काम करना है।
रविवार को लखनऊ  में बूथ नं०-581 परवर पूरब गाँव में आयोजित मोदी की “मन की बात” तथा भाजपा सदस्यता अभियान कार्यक्रम में पूर्व प्रदेश मंत्री पूर्व राज्यमंत्री स्तर यूपीसीएलडीएफ चेयरमैन वीरेन्द्र तिवारी के साथ ही अर्जुनगंज मण्डल के भाजपा अध्यक्ष मोहित तिवारी,बूथ अध्यक्ष तिलक चन्द्र,सेक्टर संयोजक मोहित तिवारी,मण्डल उपाध्यक्ष ब्रजभान सिंह,रामकिशोर विश्वकर्मा,पूर्व प्रधान रोहित शर्मा,गुड्डू तिवारी,प्रकाश गौड़ ,राजेन्द्र मिश्रा,अवध्रराम रावत,राजकुमार शुक्ला”कल्लू”,राजू शुक्ला,अंगनू लोधी,छेदालाल निर्मल सहित मातायें-बहनें,किसान,युवा मौजूद थे। अप