लखनऊ :
एल्डिको उद्यान हाईवे प्लाजा की सड़के गड्ढों में हुई तब्दील,एक दसक से नही हुई मरम्मत।
दो टूक : रायबरेली रोड स्थित एल्डिको उद्यान 2 में बने हाईवे प्लाजा की सड़कें टूटी पड़ी है,बरसात में पैदल चलना मुश्किल,जिस उम्मीद से लोगों ने एल्डिको प्लाजा में महंगी दुकानें खरीदी थी, सारे सपने चूर हो गए।
नगर निगम,पीडब्ल्यूडी और स्थानीय प्रशासन व्यापारियों को चक्कर लगवा रहा है।
व्यापारी भी अब आर पार के मूड में हैं।
आदर्श व्यापार मंडल उतरटिया,के अध्यक्ष क्षितिज अवस्थी ने बताया कि बीते करीब दो वर्षों से हाईवे प्लाजा की समस्याओं को लेकर जोनल अधिकारी जोन आठ,अजीत राय से कई बार मिल चुके हैं,निवर्तमान सांसद कौशल किशोर को भी समस्याओं से अवगत कराया था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
अध्यक्ष क्षितिज अवस्थी ने बताया कि उन्होंने एल डी ए को सूचना दी,उन्होंने कहा हमने नगर निगम को हैंड ओवर कर दिया है,और जब नगर निगम में गए तो उन्होंने पीडब्ल्यूडी से संपर्क करने की सलाह देते हुए पल्ला झाड़ लिया।
अध्यक्ष क्षितिज अवस्थी का कहना था,प्लाजा में करीब दो सौ दुकानें हैं। दुकानदार करोड़ों रुपए की दुकान खरीदकर अपने को ठगा महसूस कर रहे हैं,अगर संबंधित विभाग सड़क निर्माण,अवैध अतिक्रमण,और यहां की ग्रीनरी पर कार्य नहीं करते हैं तो व्यापारी वर्ग सड़क पर उतर कर न्याय मांगेगा।