लखनऊ :
गैस सिलेंडर मे हुआ भीषण ब्लास्ट, दुकान में लगी आग,एक झुलसा।।
सूचना पर पहुचे दमकल कर्मियो ने आग पर पाया काबू।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के नगराम थाना क्षेत्र के हरदोईया बाजार मे रविवार की देर शाम एक दुकान में रखे घरेलू गैस सिलेंडर मे अचानक ब्लास्ट होने से एक युवक झुलस गया। आग लगा ने बाजार मे अफरा तफरी मच गई। सूचना पाकर स्थानीय पुलिस के साथ मौके पर पहुचे दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया तब तक दुकान का सारा समान जल चुका। वही झुलसे युवक अस्पताल पहुचाया जहां इलाज चल रहा है। सूत्रों की माने अवैध गैस रिफलिंग करते वक्त ब्लाट हो गया।
विस्तार :
एसी पी मोहनलालगंज ने बताया कि
थाना नगराम क्षेत्र के हरदोइया बाजार में जूते चप्पल और गैस सिलेंडर की दुकान में रविवार की शाम अचानक आग लगने की सूचना प्राप्त हुई। ज्ञात हुआ कि पंकज की दुकान है जो कही बाहर ग ए हुए है सिलेंडर में ब्लास्ट होने आग लग गई है सूचना पर पहुची पुलिस ने आस-पास के लोगो को सुरक्षित दूरी पर लाया गया और फ़ायर की टीम घटना स्थल पर पहुचकर आग पर काबू पाया। इस हादसे मे दुकानदार पंकज का बेटा बाइस वर्षीय प्रभात बुरी तरह झुलसा गया है जिसे अस्पताल भेज दिया गया अन्य कोई हताहत नहीं है। हादसे की छानबीन कीजा रही है।।
एसडीएम व तहसीलदार भी मौके पर पहुंचे।
■ घटना की वीडियो--