लखनऊ :
दो दिवसीय रोडवेज ड्राइवरों का प्रशिक्षण शिविर,दुर्घटना रहित संचालन पर जोर।।
दो टूक: उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के कामता बस स्टेशन के ट्रेनिंग सेंटर में प्रबंध निदेशक मासूम अली सरवर एवं टी सूर्य किरण एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर Asrtu द्वारा राजीव आनंद सीजीएम टेक्निकल, अजीत सिंह प्रधान प्रबंधक( प्राविधिक) आरबीएल शर्मा प्रधान प्रबंधक सत्यनारायण ,प्रधान प्रबंधक, आरके त्रिपाठी ,क्षेत्रीय प्रबंधक लखनऊ, विनोद कुमार सेवा प्रबंधक लखनऊ की उपस्थिति में चालकों का प्रशिक्षण शिविर दो दिन का प्रारंभ कराया गया यह ट्रेनिंग प्रोग्राम Asrtu द्वारा कराया जा रहा है इसमें चालको को सुरक्षित बस संचालक, ईंधन में बचत करने एवं दुर्घटना रहित संचालन करने के बारे में प्रशिक्षण दिया जाएगाl।
दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रदेश के 19 अन्य क्षेत्रों में भी Asrtu द्वारा कराया जाएगाl इससे परिवहन निगम को अत्यंत लाभ होगाl इस अवसर पर प्रबंध निदेशक एवं एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर Asrtu द्वारा वृक्षारोपण का कार्यक्रम भी कामता बस स्टेशन प्रांगण में किया गयाl