शुक्रवार, 6 सितंबर 2024

लखनऊ :दो युवक गिरफ्तार चोरी के तीन मोबाइल और बाइक बरामद।||Lucknow: Two youths arrested, three stolen mobile phones and a bike recovered.||

शेयर करें:
लखनऊ :
दो युवक गिरफ्तार चोरी के तीन मोबाइल और बाइक बरामद।
दो टूक : थाना पीजीआई पुलिस टीम ने  दो शातिर चोरो को गिरफ्तार कर उनके पास से तीन मोबाइल फोन और एक चोरी की बाइक बरामद किया। गिरफ्तार युवकों के विरुद्व  विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।
विस्तार:
थाना पीजीआई इस्पेक्टर ब्रजेश चन्द्र तिवारी ने बताया कि वृन्दावन पुलिस चौकी इंचार्ज विकास कुमार तिवारी मय हमराह उपनिरीक्षक विश्य कुमार पाल, हेड कांस्टेबल आशुतोष सिंह, हेड कांस्टेबल रामू यादव, व कार सोनू सिंह के मोबाइल छिनैती की घटना से सम्बन्धित अभिक्षगणों सुरागरसी पतारसी करते हुए वृन्दावन योजना के डिफेंस एक्सपी ग्राउंड के पास मौजूद थे इसी दौरान मुखबिर खास की सूचना पर उत्तरेटिया फ्लाईओवर के पास से दो संदिग्ध युवकों को पकड़ गया।
पूछताछ में अपना नाम राहुल टैक्सी उर्फ भूपेंद्र सिंह बाबू विहार कॉलोनी वृंदावन योजना थाना पीजीआई लखनऊ और दूसरे ने हिमांशु वर्मा, कुम्हार मही खारिका तेलीबाग पीजीआई लखनऊ का रहने वाला बताया है।
दोनो के पास से चोरी के तीन मोबाइल फोन, अदव चोरी की मोटर साइकिल सं० यू पी 32 के एल 8931 बरामद हुआ है दोनो को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।।
घटना का संक्षिप्त विवरण-
दिनांक 05.09.2024 को बाड़ी अनमोल यादव पुत्र स्वर्गीय राम नरेश यादव निवासी 18C/K 214 वृन्दावन योजना घाना पीजीआई लखनऊ की लिखित तहरीर पर थाना हाजा पर मु०असला 626/2024 धारा 304(2) बीएनएस, बावत अज्ञात बाईक सवार द्वइमा वादी की पत्नी से मोबाइल फोन छीन लेने के सम्बन्ध में पंजीकृत कर विवेचना हेतु उनि० विकास तिवारी को सुपुर्व किया गया था जिसमे बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर अभियुक्तों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार राहूल टैक्सी उर्फ भूपेंद्र सिंह का आपराधिक इतिहास।
1-मु०अ0सं0 545-2015 धारा 342 भादवि बाना पीजीआई लखनऊ।
2. मु0अ0सं0 66/2016 धाता 392411 भादवि थाना आगियाना लखनऊ।
3. मु0अ0सं0 332/2020 धारा 3/25 आर्मस एक्ट थाना आशियाना लखनऊ।
4. मु०अ०सं० 619/2016 धारा 2/3 उ0प्र0 गैर्ग) एक्ट थाना आशियाना लखनऊ। 5. मु०अ०मां) 74/2016 धारा 392411 भादवि थाना पीजीआई लखनऊ।