गुरुवार, 12 सितंबर 2024

लखनऊ :प्रेम प्रसंग में युवक की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या,इलाके मे सनसनी।||Lucknow:Young man murdered with an axe due to suspicion of love affair, sensation in the area.||

शेयर करें:
लखनऊ :
प्रेम प्रसंग में युवक की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या,इलाके मे सनसनी।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना सुशांत गोल्फ सिटी क्षेत्र मलूकपुर ढकवा गांव में बीते बुधवार रात प्रेम-प्रसंग के शक में बाइस वर्षीय युवक की घर के बाहर दबंगों ने कुल्हाड़ी से कातिलाना हमला कर हत्या कर फरार हो गए। चीख पुकार सुनकर दौड़ परिजनों नै आनन फानन मे अस्पताल पहुचाया जहाँ डाक्टर ने मृतक घोषित कर दिया। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों से पूछताछ कर आवश्यक विधिक कार्रवाई शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है दो संदिग्धों को हिरासत मे लेकर छानबीन शुरु कर दी।
विस्तार:
मिली जानकारी के अनुसार थाना सुशांत गोल्फ सिटी क्षेत्र मलूकपुर ढकवा गांव में किसान छोटेलाल पुत्र स्व० नन्हें सपरिवार गॉव मे रहते है। 
इनका पोता अमित पुत्र रामखेलावन बुधवार रात घर के बाहर पेशाब करने गया था इसी दौरान पुरानी रंजिश को लेकर दबंगों ने मौका पाकर अमित पर कुल्हाड़ी और डंडे से हमला कर दिया। 
ताबड़तोड़ हमला होने से वह खून से लथपथ होकर वहीं जमीन पर गिर पड़ा। चीख पुकार सुनकर परिजन बचाने दौड़े तो हमलावर जान से मारने की धमकी देते हुए घटनास्थल से भाग निकले। इसके बाद पीड़ित परिजनों ने खून से लथपथ अमित को फौरन नजदीकी अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 
प्रेम प्रसंग का मामल--
पुलिस के मुताबिक मृतक बाइस वर्षीय अमित गॉव की एक लड़की को बहला फुसलाकर अपने साथ भगा कर ले गया था। लड़की के घर वालों ने मार्च 2023 में अमित के खिलाफ अपहरण का आरोप लगाते हुए सुशांत गोल्फ सिटी थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। जिसमें अमित जेल चला गया था जबकि लड़की नाबालिक होने के चलते घर वापस भेज दी गई थी।कुछ दिन बाद अमित जेल से छुटकर बाहर आ गया था और मजदूरी कर अपनी गुजर बसर कर रहा था।
हालांकि, पुलिस ने मामले की विवेचना कर दर्ज प्राथमिकी में चार्जशीट भी लग चुकी है। उसी मामले को लेकर दोनों परिवारों में रंजिश चल रही थी।
वहीं मृतक के परिजनों ने लड़की के परिजनों पर बेटे की हत्या किए जाने का आरोप लगाते हुए थाने मे तहरीर दी है।
ADCP राजेश कुमार के मुताबिक सुशांत गोल्फसिटी क्षेत्र मलूकपुर ढकवा गांव निवासी अमित पुत्र रामखेलावन की हत्या मामले मे मृतक के बाबा छोटेलाल की तहरीर  के आधार पर गांव के ही पांच के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ एव छानबीन कर रही है।
ADCP राजेश कुमार की बाइट---