मऊ :
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने शिक्षकगणों को किया सम्मानित।।
दो टूक : स्थानी नगर क्षेत्र के पुरानी तहसील स्थित एक लान में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा शिक्षक अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया जिसमें जनपद के विभिन्न स्कूल कालेजों से आये सभी शिक्षको को रोली लगा कर उनके उपर पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाराजा सुहेलदेव राज्य विश्व विद्यालय आजमगढ़ के कुलपति प्रो प्रदीप शर्मा ने अपने उद्बबोधन में कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विश्व का सबसे बड़ा संगठन हैं। छात्र राष्ट्र की धरोहर हैं छात्र अपनी ऊर्जा राष्ट्र विकास में लगाए इस संगठन द्वारा शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षकों का सम्मान बड़ा ही सराहनीय कार्य हैं।सिर्फ विकास ही जीवन का उद्देश्य नहीं होना चाहिए बल्कि नैतिक चारित्रक आध्यात्मिक विकास के साथ ही सतत विकास की संकल्पना को प्राप्त किया जा सकता। शिक्षक समाज का ऐसा व्यक्ति हैं जैसे हर जगह सम्मान प्राप्त होता हैं। शिक्षकों का भी दायित्व बनता हैं की वह पूरे मनोयोग से अध्यापन कार्य करें।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद गोरक्ष प्रान्त के अध्यक्ष राकेश प्रताप सिंह ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद देश का ऐसा संगठन हैं जो देश काल परिस्थिति यों के साथ समायोजन करना जानती जो समय समय पर देश के नागरिकों को उचित सलाह देता रहा हैं। दुनियां का एक तिहाही जी डी पी रखने वाला देश भारत है ऐसे में युवाओं का दायित्व और भी बढ़ जाता है। कि वे अपनी ऊर्जा राष्ट्र निर्माण में लगाए।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए डी सी एस खंडेलवाल महाविद्याल के प्राचार्य प्रो शर्वेश पाण्डेय ने कहा कि आज माननीय कुलपति जी के नेतृत्व में नव निर्मित विश्व विद्यालय शिक्षा के उच्च मानदंडो को प्राप्त कर रहा हैं। अखिलभारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा आयोजित कार्यक्रम शिक्षक समाज का मनोबल बढ़ाने वाला हैं। कार्यक्रम में आए हुए समस्त शिक्षक बंधुओ का आभार डॉ विशाल जायसवाल तथा संचालन डॉ सूर्य भूषण द्विवेदी ने किया।
इस अवसर पर प्रो चन्द्र प्रकाश राय, डॉ कंचन सिंह, डॉ पवन सिंह, डॉ सुधीर सिंह, डॉ शैलेन्द्र पाण्डेय, डॉ संजय राय, डॉ राम प्रताप मिश्र, डॉ प्रशांत पाण्डेय, डॉ राम प्रवेश सिंह, डॉ कर्मजीत सिंह, शैलेन्द्र यादव, सुनील मौर्य, अनिल वर्मा, डॉ आकांक्षा राय, डॉ घनश्याम दुबे, डॉ दिनेश श्रीवास्तव, डॉ रजनीश कुमार,डॉ शताक्षी सिंह, राम विलाश भारती, डॉ अखिलेश तिवारी प्रदीप सिंह, सहित जनपद कई दर्जन शिक्षक मौजूद रहे