मऊ :
किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म का आरोप, पुलिस छानबीन में जुटी।।दो टूक : मऊ जनपद के कोपागंज क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले किशोरी के पिता ने पुलिस को तहरीर देकर तीन युवकों द्वारा सामूहिक बलात्कार करने का आरोप लगाया है। तहरीर मिलने के बाद थानाध्यक्ष नवल किशोर सिंह ने बताया कि घटना के बारे में छानबीन की जा रही है। गांव निवासी ने पुलिस को दिए गए तहरीर में बताया कि बीते 23 सितंबर की रात करीब 12 बजे गांव के दो युवकों ने पुत्री को जबरदस्ती बाइक पर बैठाकर हिकमा फोरलेन पर आये और वहां एक कमरे में अपने एक अन्य साथी के साथ लगातार तीन दिनों तक दुष्कर्म किया। जब पुत्री की हालत खराब हो गई तो 25 सितंबर को फोरलेन पर छोड़कर तीनों आरोपी भाग गये। पुत्री किसी तरह घर पहुंची और मां को सारी घटना के बारे में बताया। मुम्बई में मजदूरी कर रहे पिता ने जब घटना की जानकारी मिली तो वह घर पहुंचा तो पुत्री रोते हुए बताया कि उसके साथ साजिश के तहत तीनों युवकों द्वारा उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया गया है ।