मऊ :
सीएनजी टेंपो में अचानक रगी आग,सवारियों एवं चालक ने कूदकर बचाई जान।।
।। देवेन्द्र कुशवाहा ।।
दो टूक: जनपद मऊ के नगर कोतवाली क्षेत्र भीटी चौक पर रविवार को चलती सीएनजी टेंपो में अचानक आग लग गई। चालक ने टैंम्पो सड़क किनारे खड़ा कर कूद कर जान बचाई और आस-पास के लोगों की मदद से आग बूझाने की कोशिश की लेकिन धूँ धूँ कर जलकर कबाड़ हो गया।
विस्तार:
रविवार को नगर कोतवाली क्षेत्र भीटी चौराहे पर अचानक एक टैम्पो घू धू कर जलने लगा, ऑटोमे बैठी सवारियों ने कूदकर अपनी जान बचाई और चालक सूझबूझ दिखाते हुए सड़क किनारे खड़ा कर भागकर और आस पास के लोगों की सहायता से पानी डालकर आग बूझाने जुट गया जब तक आग पर काबू पाता तब टैम्पो जल चुका था। इस हादसे मे किसी प्रकार की जनहानि नही हुई ।।