मंगलवार, 3 सितंबर 2024

मऊ :पुलिस फोर्स की मौजूदगी में नाली की खुदाई जेसीबी से शुरू कराई गई।||Mau: The digging of the drain was started with a JCB in the presence of the police force.||

शेयर करें:
मऊ :
पुलिस  फोर्स की मौजूदगी में नाली की खुदाई जेसीबी से शुरू कराई गई।  
।। देवेन्द्र कुशवाहा ।।
 दो टूक : जनपद मऊ के नगर पंचायत क्षेत्र के चक भदसा मे पुलिस  की मौजूदगी 
 सड़क के किनारे नाली निर्माण कार्य के लिए जेसीबी से जेसीबी से खुदाई शुरू कराई गई ।  नाली निर्माण के दौरान नगर पंचायत ईओ रोहित कुमार भारती, थाना प्रभारी नवल किशोर सिंह व पुलिस के जवान व दर्जनों नगर पंचायत कर्मी मौजूद रहे।
विस्तार:
बताया जाता है कि पिछले दिनों नगर पंचायत द्वारा सड़क के एक तरफ किनारे से नाली निर्माण कराया जा रहा था। इसको लेकर स्थानीय कुछ लोगों द्वारा सड़क के दूसरे तरफ सड़क के किनारे नाली निर्माण करने की मांग करते हुए काम रोक दिया। पंचायत प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद और काफी समझाने बुझाने के बाद भी नाली निर्माण को रोकने वाले नहीं माने तो मामले की जानकारी पुलिस प्रशासन को दी गई। जिसके बाद मंगलवार को नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी पुलिस प्रशासन के साथ पहुंचे। और पहले से निर्धारित की गई सड़क के किनारे नाली का निर्माण काम पुनः शुरू कराया गया।