शनिवार, 7 सितंबर 2024

मऊ : डी एम और एसपी मधुबन तहसील मेजनसुनवाई के दौरान सुनी फरियाद।।||Mau: DM and SP heard the complaints during public hearing in Madhuban Tehsil.||

शेयर करें:
मऊ : 
डी एम और एसपी मधुबन तहसील मे
जनसुनवाई के दौरान सुनी फरियाद।।
 दो टूक : जनपद  मऊ  जिलाधिकारी  प्रवीण मिश्र के नेतृत्व में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन तहसील मधुबन में संपन्न हुआ। जनपद के अन्य तहसीलों में भी संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया।
तहसील मधुबन में संपन्न संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान कुल 91 शिकायतें आई, जिनमें से 12 शिकायतों का तत्काल निस्तारण किया गया एवं 6 शिकायतों के तत्काल निस्तारण हेतु मौके पर टीमों को भेजा गया। तत्काल निस्तारित समस्त 12 शिकायतें राजस्व विभाग से संबंधित थी। संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान कुल प्राप्त शिकायतों में  सर्वाधिक राजस्व विभाग  से 48 विकास विभाग से 21, पुलिस विभाग से 15 तथा शेष अन्य विभागों से संबंधित थे। 
संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर जन सुनवाई के दौरान जिलाधिकारी ने अधिकारियों को जन शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारित करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि जन शिकायतों का निस्तारण शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता में है। संपूर्ण समाधान दिवस पर जन सुनवाई के दौरान पुलिस अधीक्षक  इलामारन जी, उप जिलाधिकारी अखिलेश कुमार यादव,तहसीलदार शैलेंद्र सिंह सहित समस्त जनपद एवं तहसील स्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।