मंगलवार, 3 सितंबर 2024

मऊ : डी एम ने प्राईमरी स्कूल एवं आंगनबाड़ी केंद्र का किया आकस्मिक निरीक्षण।||Mau: DM conducted surprise inspection of primary school and Anganwadi centre.||

शेयर करें:
मऊ : 
डी एम ने प्राईमरी स्कूल एवं आंगनबाड़ी केंद्र का किया आकस्मिक निरीक्षण।
दो टूक : निपुण तालिका के अनुसार बच्चों के शिक्षण स्तर की जांच कर एसएमसी की प्रतिमाह बैठक सुनिश्चित करने के दिए निर्देश।
विस्तार :
जनपद मऊ के  जिलाधिकारी  प्रवीण मिश्र ने शिक्षा क्षेत्र कोपागंज स्थित प्राथमिक विद्यालय खालिसपुर एवं आंगनबाड़ी केंद्र खालिसपुर का आकस्मिक निरीक्षण किया।
 प्राथमिक विद्यालय खालिसपुर के निरीक्षण के दौरान उन्होंने निपुण तालिका के अनुसार बच्चों के शिक्षण स्तर की जांच की। उन्होंने विभिन्न कक्षाओं में बच्चों से विभिन्न विषयों से संबंधित प्रश्नों को पूछकर उनसे उत्तर लिए, जिससे शिक्षा की गुणवत्ता स्तर की जांच हो सके। इस दौरान जिलाधिकारी ने बच्चों की उपस्थिति एवं एमडीएम की गुणवत्ता हेतु संबंधित प्रधानाध्यापक को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने बच्चों को मेन्यू के हिसाब से गुणवत्तापूर्ण भोजन उपलब्ध करने के निर्देश दिए। जिला अधिकारी ने एसएमसी की सक्रियता बढ़ाते हुए प्रत्येक माह के पहले बुधवार को होने वाली बैठक सुनिश्चित करने तथा समस्त सदस्यों के उपस्थित रहने हेतु आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए। जिला अधिकारी ने कहा कि एसएमसी के सदस्य बच्चों की उपस्थिति एवं शैक्षिक गुणवत्ता के साथ ही साथ एमडीएम की गुणवत्ता की भी नियमित मॉनिटरिंग करें, जिससे बच्चों की नियमित उपस्थिति एवं उनकी अपेक्षित निपुणता में सुधार लाया जा सके। जिलाधिकारी ने प्राथमिक विद्यालय के पास स्थित आंगनबाड़ी केंद्र खालिसपुर का भी निरीक्षण कर संबंधित आंगनबाड़ी कार्यकत्री एवं सहायिका को बच्चों को खेल-खेल में शिक्षा देने के साथ ही साथ नियमित उनके अभिभावकों से संपर्क कर उनकी उपस्थिति बढ़ाने को कहा। जिलाधिकारी ने समस्त जनपद, तहसील एवं विकासखंड स्तरीय अधिकारियों को विद्यालयों के निरीक्षण के दौरान निपुण तालिका के अनुसार बच्चों का कक्षा वार असेसमेंट होने तथा एसएमसी की नियमित बैठक होने के साथ ही उनकी सक्रियता के संबंध में भी जांच करने के निर्देश दिए।