रविवार, 22 सितंबर 2024

मऊ : पांच शातिर चोर गिरफ्तार चोरी का माल बरामद।||Mau: Five clever thieves arrested, stolen goods recovered.||

शेयर करें:
मऊ : 
पांच शातिर चोर गिरफ्तार चोरी का माल बरामद।
दो टूक : मऊ जनपद के थाना कोपागंज पुलिस  टीम ने मुखबिर की सूचना पर रविवार को स्थानीय थाना क्षेत्र से पांच चोरो को गिरफ्तार कर उनके पास से 
9 टुल्लू मोप्टर, छिड़काव मशीन व  मोटरसाईकिल तथा  मैजिक बरामद हुआ।।
विस्तार
पुलिस के मुताबिक अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना कोपागंज पुलिस द्वारा रविवार को थाना क्षेत्र व चेकिंग के दौरान जरिये मुखबिर की सूचना पर रेवरीडीह अण्डर पास से चोरी से संबंधित अभियुक्तगण महेश राजभर पुत्र हरिशचन्द्र राजभर, दिलीप साहनी पुत्र स्व0 विनोद साहनी, प्रताप राजभर पुत्र लालाजी राजभर, विशाल राजभर पुत्र हरिश्चन्द्र राजभर निवासीगण सनेखपुर, रोहित राजभर पुत्र अमित राजभर निवासी सुल्तानपुर थाना दक्षिणटोला जनपद मऊ के कब्जे से चोरी की सिचाई करने वाली 09 अदद मोटर , एक अदद टुल्लू पम्प, एक अदद छिडकाव मशीन व चोरी करनें में प्रयुक्त एक अदद मैजिक (यूपी 54एटी3091) तथा एक अदद मोटरसाईकिल(यूपी54एवी6289) बरामद किया गया । जो संबंधित मु0अ0सं0 255/24 धारा 303(2),307,317(2)(5) बीएनएस व मु0अ0सं0 205/24 धारा 303(2),317(2) बीएनएस अभियोग में गिरफ्तार कर चालान न्यायालय किया गया । तथा उक्त चार पहिया व दो पहिया वाहन को अन्तर्गत धारा 207 एमवी एक्ट सीज किया गया।